प्रतिवर्ष ‘विश्व मानक दिवस (World Standards Day)’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Maanak Diwas (World Standards Day)’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 14 अक्टूबर 2020 को दुनियाभर में ‘विश्व मानक दिवस’ यानी World Standards Day मनाया गया है। पाठकों को बता दे की प्रतिवर्ष यह दिवस 14 अक्टूबर के दिन ही मनाया जाता है। मानकों का हर किसी के जीवन में काफी अलग महत्व होता है, विशेष रूप से नियामकों, उपभोक्ताओं और उद्योग से जुड़े लोगों के बीच मानकों को अहम माना जाता है। वैसे मानकों से उत्पादों तथा सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद हो जाती है।