किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ शुरू की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , ‘MukhyaMantri Solar Swarojagar Yojana’ Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, उत्तराखंड सरकार ने युवाओं और वापिस लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु "मुख्य मंत्री सौर स्वरोजगार योजना" (Mukhya Mantri Saur Swarojgar Yojana) शुरू की है। इसमें 25 किलोवाट क्षमता के ही सोलर प्लांट अनुमन्य किए जाएंगे। राज्य के स्थाई निवासी अपनी निजी भूमि या लीज पर भूमि लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर सकते हैं।