हाल ही में, कौन ‘युद्ध सेवा मेडल’ पाने वाली भारत की पहली महिला बनी है?

Haal Hee Me , Kaun ‘Yudhh Sewa Medal’ Pane Wali Bharat Ki Pehli Mahila Bani Hai ?


हाल ही में, अंबाला की मिंटी अग्रवाल (Minty Agarwal) ने युद्ध सेवा मेडल पाकर इतिहास रच दिया। पाठकों को बता दे की यह पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला बनने पर जहां मिंटी के नाम को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। अपनी बहादुरी व समझदारी की बदौलत बालाकोट एयर स्ट्राइक में अभिनंदन के संग एफ-16 गिराने के साथ-साथ अहम भूमिका निभाने के लिए यह पुरस्कार मिला।