प्रतिवर्ष “विश्व कपास दिवस (World Cotton Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa Kapas Diwas (World Cotton Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 07 अक्टूबर 2020 को दुनियाभर में “विश्व कपास दिवस” यानी World Cotton Day मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 07 अक्टूबर को ही मनाया जाता है। इस दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2019 में किया गया था। इस दिन कपास के महत्व पर प्रकाश डाला जाता है। विश्व कपास दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य कपास और इसके सभी हितधारकों को उत्पादन, परिवर्तन और व्यापार में जोखिम और मान्यता देना है।