हाल ही में, किन तीन वैज्ञानिकों को भौतिकी के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार मिला है?

Haal Hee Me , Kin Teen Vaigyanikon Ko Bhautiki Ke Shetra Me Varsh 2020 Ka Noble Puraskar Mila Hai ?


वर्ष 2020 के फिजिक्स नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Physics 2020) को दो भागो में विभाजित किया गया है, इसमें एक हिस्सा "रोजर पेनरोज (Roger Penrose)" को और दूसरे हिस्से को संयुक्त रूप से "रेनहार्ड गेंजेल (Reinhard Genzel)" और "ऐंड्रिया गेज (Andrea Ghez)" को देने का फैसला किया है। ध्यान दे की रॉजर पेनरोज ने यह बताया था कि ब्लैक होल फॉर्मेशन से जनरल थिअरी ऑफ रिलेटिविटी को प्रिडिक्ट किया जा सकता है। वहीं, रेनहार्ड और ऐंड्रिया ने हमारी गैलेक्सी के केंद्र में मौजूद विशाल द्रव्यमान के कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट की खोज की थी।