प्रतिवर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Antarrashtriya Vridhh Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day Of Older Persons) के रूप में मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की विश्व में वृद्धों एवं प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से हर साल यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के लिए एक थीम रखी जाती है। इस साल वृद्ध व्यक्तियों के लिए थीम (International Day Of Older Persons Theme 2020) संयुक्त राष्ट्र के महामारी के बीच "स्वस्थ युग के दशक" में बहु-आयामी दृष्टिकोण है।