प्रतिवर्ष 30 सितम्बर को ‘अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस’ किस व्यक्ति की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है?

Prativarsh 30 September Ko ‘अंतर्राष्ट्रीय Anuwad Diwas’ Kis Vyakti Ki PunyaTithi Par Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 30 सितम्बर 2020 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस यानी World Translation Day मनाया गया है। पाठकों को बता दे की प्रतिवर्ष 30 सितंबर को सेंट जेरोम (St. Jerome) की पुण्य तिथि पर यह दिवस मनाया जाता है। दुनिया भर में अनुवाद समुदाय की एकजुटता दिखाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की शुरुआत वर्ष 1991 में की गई। एफआईटी की स्थापना वर्ष 1953 में हुई थी। वर्ष 1991 में एफआईटी ने पूरे विश्व में अनुवाद कम्युनिटी की पहचान को बढ़ावा देने व उनके सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाने की शुरुआत की।