प्रतिवर्ष ‘बेटी दिवस’ (Daughters Day) कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Beti Diwas’ (Daughters Day) Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 27 सितम्बर 2020 को Daughters Day यानी बेटी दिवस मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस हर वर्ष सितंबर महीने के आखिरी रविवार को मनाया जाता है। इस दिन परिवार और समाज में बेटियों को सम्मानित किया जाता है। उनकी उपलब्धियों और महत्व का बखान किया जाता है। ध्यान दे की कुछ देशों में इसे 25 सितंबर तो कुछ में 1 अक्टूबर को भी मनाया जाता है। लेकिन, बच्चियों के सम्मान और समानता के प्रतिक वाला यह दिवस अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी जैसे देशों में भी 27 सितंबर (Daughters Day Date 2020) को ही मनाया जा रहा है।