किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘मोक्ष कलश योजना-2020’ को मंजूरी दी है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , ‘Moksh Kalash Yojana - 2020’ Ko Manjoori Dee Hai ?


हाल ही में, राजस्थान सरकार ने गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने के मकसद से हरिद्वार आने-जाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क यात्रा कराने के लिए शुरू की गई ‘Moksha Kalash Yojana-2020‘ को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। पाठकों को बता दे की ‘मोक्ष कलश योजना-2020‘ में नोडल एजेंसी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम होगा जबकि वित्त पोषक विभाग देवस्थान विभाग होगा। योजना (Moksh to Maya) के तहत हुए समस्त व्यय के भुगतान की व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी।