प्रतिवर्ष ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa अल्जाइमर Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 21 सितम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस (Alzheimer Diwas) हर वर्ष इसी दिन मनाया जाता है। अल्जाइमर बीमारी एक उम्र के बाद लोगों में होने लगती है, जिसमें लोग चीजों को याद नहीं रख पाते हैं। हेल्दी लाइफ स्टाइल और नशे से दूरी जैसे एहतियात बरतकर अल्जाइमर और डिमेंशिया से बचा जा सकता है। उम्र बढ़ने के साथ ही तमाम तरह की बीमारियां हमारे शरीर को निशाना बनाना शुरू कर देती हैं। इन्हीं में से एक प्रमुख बीमारी बुढ़ापे में भूलने की आदतों (अल्जाइमर्स-डिमेंशिया) की है।