किस देश में हाल ही में, दुनिया का पहला Happiness Museum खुला है?

Kis Desh Me Haal Hee Me , Duniya Ka Pehla Happiness Museum Khula Hai ?


हाल ही में, कोरोना काल के दौरान डेनमार्क में दुनिया का पहला खुशियों का म्यूजियम (Happiness Museum) खोला गया है। पाठकों को बता दे की इस म्यूजियम को कोपेनहेगन में बनाया गया है, जो दुनिया के सबसे खुशहाल जगहों में गिना जाता है। हैप्पीनेस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इस म्यूजियम को बनाया है और इसे बनाने का विचार देने वाले माइक वाइकिंग हैप्पीनेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीईओ भी हैं।