किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना’ की शुरुआत की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , ‘MukhyaMantri Mahila Utkarsh Yojana’ Ki Shuruat Ki Hai ?


हाल ही में, गुजरात राज्य की सरकार ने “मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना” की शुरुआत की है। पाठकों को बता दे की यह योजना (Mukhyamantri Apprentice Yojana Gujarat) राज्य में महिलाओं के समूहों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी। और इस योजना (Gujarat Yojana List In Gujarati) के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में 50,000 संयुक्त देयता और अर्निंग समूह का गठन किया जाएगा। इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्रों में भी 50,000 ऐसे समूह बनाए जाएंगे।