प्रतिवर्ष ‘विश्व बांस दिवस’ (World Bamboo Day) कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Baans Diwas’ (World Bamboo Day) Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 18 सितम्बर 2020 को विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस हर वर्ष 18 सितम्बर को ही मनाया जाता है। इन्सान के जीवन में बांस एक उपयोगी वृक्ष माना जाता है। इससे आय तो होती ही है साथ में यह इंसान के पूरे जीवन काल में आवश्यकता पड़ती है। यही वजह है कि गांवों में (Bamboo In India) बांस की उपयोगिता को देखते हुए अब किसान इसके उत्पादन पर भी जोर देने लगे है।