प्रतिवर्ष ‘विश्व ओजोन दिवस’ (World Ozone Day) कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Ozone Diwas’ (World Ozone Day) Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 16 सितम्बर 2020 को दुनियाभर में ‘विश्व ओजोन दिवस’ (World Ozone Day 2020) मनाया गया है। यह दिवस हर वर्ष 16 सितंबर को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर के लोगों के बीच पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वाइलट किरणों से बचाने तथा हमारे जीवन को संरक्षित रखने वाली ओजोन परत के विषय में जागरूक करना है। पाठकों को बता दे की पहली बार विश्व ओजोन दिवस साल 1995 में मनाया गया था। World Ozone Day 2020 Theme – “जीवन के लिए ओजोनः ओजोन परत संरक्षण के 35 साल” है।