प्रतिवर्ष ‘विश्व प्राथमिक उपचार दिवस’ (World First Aid Day) कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Prathmik Upchar Diwas’ (World First Aid Day) Kab Manaya Jata Hai ?


प्रतिवर्ष सितंबर महीने के दूसरे शनिवार को दुनिभर में विश्व प्राथमिक उपचार दिवस (World First Aid Day) मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की यह दिवस मनाने की शुरुआत सन 2000 ई. में थी। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को आपदा स्थिति में प्राथमिक उपचार के लिए जागरूक करना है। World First Aid Day 2020 Theme का थीम First aid saves lives यानी प्राथमिक उपचार के जरिए जीवन बचती है।