प्रतिवर्ष ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Aatmhatya Rokatham Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 10 सितम्बर 2020 को दुनियाभर में ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ (World Suicide Prevention Day 2020) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए साल 2003 में इसे शुरू किया गया था। और इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों को रोकना है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2020 की थीम “वॉकिंग टुगेदर टू प्रिवेंट सुसाइड” है। इसका अर्थ है कि आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए मिलकर आगे आना और इसे रोकने के लिए काम करना।