हाल ही में, भारत ‘हाइपरसोनिक यान’ का सफल परीक्षण करने वाला दुनिया का कौनसा देश बना है?

Haal Hee Me , Bharat ‘Hypersonic Yaan’ Ka Safal Pareekshan Karne Wala Duniya Ka Kaunsa Desh Banaa Hai ?


हाल ही में, भारत ने स्वदेशी हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमांस्ट्रेटर व्हीकल (HSTDV) का सफल परीक्षण किया है। पाठकों को बता दे की इसके साथ ही भारत अगली पीढ़ी के हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल विकसित करने की तकनीक हासिल करने वाले दुनिया का चौथा देश बन गया है। अभी तक यह तकनीक सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास ही थी।