प्रतिवर्ष ‘विश्व साक्षरता दिवस’ (International Literacy Day) कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Saksharta Diwas’ (International Literacy Day) Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 08 सितम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया गया है। बता दे की यह दिवस हर वर्ष 08 सितंबर को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में शिक्षा के महत्व को दर्शाने और निरक्षरता (Literacy Day Quotes) को समाप्त करना है। ध्यान दे पहला विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर 1966 को मनाया गया था।