हर वर्ष ‘विश्व मानवता दिवस’ (World Humanitarian Day) कब मनाया जाता है?

Har Varsh ‘Vishwa Manavta Diwas’ (World Humanitarian Day) Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 19 अगस्त 2020 को दुनियाभर में विश्व मानवतावादी दिवस मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस (WHD Day) की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई जब संयुक्त राष्ट्र महासभा वर्ष 2008 में यह दिवस मनाए जाने की शुरूआत की थी। इस दिवस को मनाने के मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके जरिये उन मानवीय कर्मियों को उचित सम्मान दिया जा सके जिन्होंने मानव मात्र की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया है।