प्रतिवर्ष विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) कब मनाया जाता है?

Prativarsh Vishwa Angdaan Diwas (World Organ Donation Day) Kab Manaya Jata Hai ?


हर वर्ष 13 अगस्त को विश्व अंग दान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अंग दान (Organ donation) को लेकर लोगों को जागरूक करना है। दरअसल अंगदान एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक इंसान अपने स्वस्थ अंगों और टिशूज को दान देता है और भविष्य में इन अंगों को किसी दूसरे जरूरतमंद शख्स में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है।