हाल ही में, किस योजना के तहत RBI ने बिना इंटरनेट के 200 रू. तक ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू की है?

Haal Hee Me , Kis Yojana Ke Tahat RBI ne Bina Internet Ke 200 Rs. Tak Transaction Ki Suvidha Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पायलट योजना (Pilot Scheme) के तहत बिना इंटरनेट के 200 रूपए तक ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू की है। पाठकों को बता दें की इसके तहत एक बार में 200 रुपये तक भुगतान की अनुमति होगी। केंद्रीय बैंक की अधिसूचना के अनुसार पायलट योजना के तहत भुगतान कार्ड, वॉलेट या मोबाइल उपकरणों या अन्य किसी माध्यम से किया जा सकता है।