हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किस राज्य में भारत का पहला “हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र” बनेगा?

Haal Hee Me , Hui Ghoshna Ke Mutabik Kis Rajya Me Bharat Ka Pehla “ Him Tendua Sanrakhshan Kendra ” Banega ?


हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र (Snow leopard conservation center) बनेगा। पाठकों को बता दे की इसके द्वारा वन्यजीवों की लुप्त हो रही प्रजातियों का संरक्षण और विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की सरकार की योजना है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय भारत में (snow leopard in india) करीब 586 हिम तेंदुए हैं। इन हिम तेंदुओं के संरक्षण के लिए संरक्षण केंद्र नीदरलैंड के सहयोग से बनाया जा रहा है।