कौनसा राज्य हाल ही में, 3 राजधानीयों वाला भारत का पहला राज्य बना है?

Kaunsa Rajya Haal Hee Me , 3 राजधानीयों Wala Bharat Ka Pehla Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, आंध्रप्रदेश 3 राजधानीयों (Three Capitals) वाला भारत का प्रथम राज्य बन गया है। राज्य के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने 31 जुलाई 2020 को राज्‍य सरकार के तीन राजधानी वाले योजना को मंजूरी दे दी है। पाठकों को बता दे की इस क़ानून के तहत आंध्र प्रदेश की 3 राजधानियां होंगी जिसमे आंध्र प्रदेश कार्यपालिका यानी सरकार विशाखापत्तनम से काम करेगी और राज्य विधानसभा अमरावती में होगी और हाईकोर्ट कुर्नूल में होगा।