हाल ही में, कौन प्रथम भारतीय मूल के व्यक्ति सिंगापुर के विपक्षी नेता बने है?

Haal Hee Me , Kaun Pratham Bharateey Mool Ke Vyakti Singapore Ke Vipakshi Neta Bane Hai ?


हाल ही में, भारतीय मूल के राजनेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने सिंगापुर की राजनीति में अपना अहम मुकाम बनाया है। प्रीतम सिंह को सिंगापुर की संसद में विपक्ष का नेता नामित किया गया। पाठकों को बता दे की सिंगापुर के इतिहास में ये पहली नियुक्ति है। ध्यान दे की 43 साल के प्रीतम सिंह की वर्कर्स पार्टी ने सिंगापुर के आम चुनाव में 93 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। प्रीतम सिंह वर्कर्स पार्टी के महासचिव हैं।