हर वर्ष ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ कब मनाया जाता है?

Har Varsh ‘Vishwa Prakriti Sanrakhshan Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 28 जुलाई 2020 को दुनियाभर में World Nature Conservation Day (विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस) मनाया गया है. यह दिवस हर वर्ष 28 जुलाई को ही मनाया जाता है। Nature Conservation Day का मुख्य उद्देश्य विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके जीव−जंतु और वनस्पति की रक्षा (Samrakshane) करना है। हर साल मनाए जाने वाले इस दिवस पर लोगों का ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाता है कि पर्यावरण को बचाएं (Save Environment), पेड़ों को ना काटें (Save Trees) और जानवरों का शिकार (Animal Hunting) न किया जाएं।