DRDO ने हाल ही में, LAC पर निगरानी हेतु एक ड्रोन तैयार किया है, जिसका नाम है?

DRDO ne Haal Hee Me , LAC Par Nigrani Hetu Ek Drone Taiyaar Kiya Hai , Jiska Naam Hai ?


हाल ही में, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन “भारत” को उपलब्ध कराया है। पाठकों को बता दे की ‘भारत’ नामक ड्रोन डीआरडीओ की टर्मिनल बॉलिस्टिक्स अनुसंधान प्रयोगशाला (टीबीआरएल), चंडीगढ़ द्वारा विकसित किया गया है। इसे उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निगरानी के लिए बनाया गया है।