अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस (International Chess Day) प्रतिवर्ष मनाया जाता है?

Antarrashtriya Shatranj Diwas (International Chess Day) Prativarsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 20 जुलाई 2020 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस (International Chess Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की वर्ष 20 जुलाई 1924 को अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ (FIDE) की स्थापना की गयी थी। 20 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के रूप में मनाने का सुझाव यूनेस्को द्वारा दिया गया था। और वर्ष 1966 से प्रतिवर्ष 20 जुलाई को अंतरराष्ट्री य शतरंज दिवस के रूप में मनाया जाता है।