भारत ने हाल ही में, किस रोग की स्वदेशी वैक्सीन विकसित की है?

Bharat ne Haal Hee Me , Kis Rog Ki Swadeshi Vaccine Viksit Ki Hai ?


हाल ही में, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 जुलाई 2020 को बताया कि पूरी तरह से भारत में विकसित न्यूमोनिया के पहले टीके को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) से मंजूरी मिल गयी है। टीके के लिए विशेष विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की मदद से डीसीजीआई ने पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा सौंपे गए क्लिनिकल ट्रायल के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के आंकड़ों की समीक्षा की और ‘न्यूमोकोकल पॉलीस्काराइड कॉजुगेट टीके’ को बाजार में उतारने की अनुमति दे दी।