हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिका के शीर्ष कृषि अनुसंधान संगठन के प्रमुख बने है?

Haal Hee Me , Kaun Bharateey Mool Ke Vyakti America Ke Shirsh Krishi Anusandhan Sangathan Ke Pramukh Bane Hai ?


हाल ही में, जाने-माने भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. पराग चिटनीस को प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (NIFA) का कार्यवाहक निदेशक बनाया गया है। पाठकों को बता दें की अमेरिका के कृषि मंत्री सोनी पेरड्यू ने एनआईएफए के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर चिटनीस के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि निदेशक कार्यालय को डॉ. चिटनीस के 31 वर्ष से अधिक समय के वैज्ञानिक अनुसंधान और अनुभव का लाभ मिलेगा। ध्यान दे की वह डॉ. स्कॉट एंजेल की जगह लेंगे।