हाल ही में, जारी वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

Haal Hee Me , Jari Vaishwik रियल Estate Pardarshita Suchkank Me Bharat Ko Kaunsa Sthan Mila Hai ?


हाल ही में, जारी वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में भारत को 34वां स्थान मिला है। रियल एस्टेट बाजार से जुड़े नियामकीय सुधार, बाजार से जुड़े बेहतर आंकड़े और हरित पहलों के चलते देश की रैंकिंग में एक अंक का सुधार हुआ है। पाठकों को बता दे की वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल इस द्वि-वार्षिक सर्वेक्षण को करती है। वर्ष 2018 में भारत की रैंकिंग 35, वर्ष 2016 में 36 और 2014 में 39 थी।