किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, भूमिहीन किसानों को कृषि लोन देने हेतु ‘बलराम’ योजना शुरू की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , BhumiHeen Kisano Ko Krishi Loan Dene Hetu ‘Balram’ Yojana Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, ओडिशा सरकार ने भूमिहीन किसानों को कृषि लोन देने के लिए एक योजना शुरू की है जिसका नाम है ‘बलराम योजना’। पाठकों को बता दे की इस योजना के तहत कोरोना वायरस महामारी के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे करीब सात लाख भूमिहीन किसानों को 1,040 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा। कृषि और कृषक सशक्तीकरण विभाग के सचिव सौरभ गर्ग ने कहा कि भूमिहीन किसान पहले कृषि लोन लेने में सक्षम नहीं थे। अब उन्हें संयुक्त देयता समूहों के माध्यम से लोन मिलेगा, जो ‘सामाजिक गारंटी’ के रूप में कार्य करेगा।