हाल ही में, कौन कॉमन सर्विस सेंटर में भारत की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Common Service Center Me Bharat Ki Pehli TransGender Operator Bani Hai ?


हाल ही में, गुजरात के वडोदरा जिले में जोया खान भारत में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर (Transgender Operator) बनी हैं। जोया खान का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को डिजिटल युग के साथ चलना सिखाना है और समुदाय के लोगों को इसके साथ जीना सीखाना है। पाठकों को बता दे की कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार द्वारा ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों पर ई-सेवा पहुंचाने के लिए दी जाने वाली सुविधाएं हैं। यह सुविधाएं उन क्षेत्रों में दी जाती है, जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता ना के बराबर है, या फिर है ही नहीं।