अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) प्रतिवर्ष मनाया जाता है?

Antarrashtriya khsudragrah Diwas (International Asteroid Day) Prativarsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 30 जून 2020 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की वर्ष 2017 से प्रत्येक 30 जून को यह दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने क्षुद्रग्रह (एस्टॉरायड) के खतरे को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए 30 जून, 2017 से इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी। दरअसल, 30 जून 1908 को रूस की तुंगुस्का नदी के पास बहुत बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसे क्षुद्रग्रह के चलते धरती पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जाता है। इसी कारण क्षुद्रग्रह के खतरे को लेकर जागरूक करने के लिए 30 जून को क्षुद्रग्रह दिवस मनाने की शुरुआत हुई। पाठक यह भी ध्यान दे की पहले क्षुद्रग्रह की खोज साल 1801 में खगोलशास्त्री गुइसेप पियाज़ी ने की थी। यह अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की तरफ से अब तक खोजा गया सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह है।