किस राज्य में हाल ही में, भारत का पहला ‘कवक पार्क’ बना है?

Kis Rajya Me Haal Hee Me , Bharat Ka Pehla ‘Kawak Park’ Banaa Hai ?


हाल ही में, उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के खूबसूरत पहाड़ी इलाके मुनस्यारी में राज्य के वन विभाग के अनुसंधान प्रकोष्ठ ने भारत का पहला ‘कवक पार्क’ विकसित किया है। पाठकों को बता दे की कवक (लाइकेन) एक प्रकार की वनस्पषति है। यह पेड़ों के तनों, दीवारों, चट्टानों और मिट्टी पर पनपता है। मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान प्रकोष्ठ) संजीव चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में इस पार्क को विकसित किया गया है।