राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Rashtriya Sankhyiki Diwas (National Statistics Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


भारत में हर वर्ष सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीतियां तैयार करने में सांख्यिकी के महत्त्व के बारे में जनता में जागरुकता पैदा करने के लिए 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य रोजमर्रा की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। ध्यान दे की 29 जून को प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत “प्रशांत चंद्र महालनोबिस” का जन्मदिन है, जिन्होंने सांख्यिकी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए 2007 में उनकी जन्मतिथि के अवसर पर हर वर्ष 29 जून का दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था।