हाल ही में, कौन ड्रोन से टिड्डियों (Locusts) को नियंत्रित करने वाला दुनिया का पहला देश बना है?

Haal Hee Me , Kaun Drone Se टिड्डियों (Locusts) Ko Niyantrit Karne Wala Duniya Ka Pehla Desh Banaa Hai ?


हाल ही में, केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कहा है कि टिड्डियों को काबू में करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने वाला भारत दुनिया का पहला देश है। पाठकों को बता दे की मेक इन इंडिया पहल के तहत, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग (DAC&FW) , कृषि मंत्रालय ने स्थानीय रूप से टिड्डी नियंत्रण के लिए वाहन पर चढ़कर अल्ट्रा-लो वॉल्यूम (ULV) स्प्रेयर विकसित किया है। टिड्डी (Locusts) एक फसल खराब करने वाला प्रवासी कीट है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से होते हुए भारत में घुस आया है।