हाल ही में, NASA मुख्यालय का नाम बदलकर किनके नाम पर रखा गया है?

Haal Hee Me , NASA Mukhyalaya Ka Naam Badalkar Kinke Naam Par Rakha Gaya Hai ?


हाल ही में, NASA प्रमुख जिम ब्रिडेंस्टाकइन ने वाशिंगटन डीसी स्थित एजेंसी के हैडक्वाझर्टर का नाम ‘मैरी डब्ल यू जैकसन’ के नाम पर रखने का एलान किया है। पाठकों को बता दे की जैकसन गणितज्ञ और एयरोस्पेास इंजीनियर थीं जिन्होंयने अपनी शुरुआत वर्जीनिया में कंप्यूकटिंग यूनिट से शुरू की थी। वर्ष 2019 में उन्हें मरणोपरांत Congressional Gold Medal प्रदान किया गया था। मैरी डब्लगयू जैकसन, उस महिला का नाम है जिसने अमेरिकी स्पेrस एजेंसी में महलाओं के लिए राह खोली थी। वो इस एजेंसी में शामिल होने वाली पहली महिला थीं जो बतौर इंजीनियर इसमें शामिल हुई थीं।