विश्व MSMEs दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है?

Vishwa MSMEs Diwas Prativarsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 27 जून 2020 को दुनियाभर में सूक्ष्म , लघु एवं मझौले आकार के उद्यमों (MSMEs) का दिवस मनाया जाता है। इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास और वैश्विक अर्थव्यवस्था में लोगों के योगदान के लिए सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की विश्व एमएसएमई दिवस की स्थापना साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के स्थानीय और वैश्विक स्तर पर समावेशी व सतत विकास में योगदान के लिए इस दिवस की स्थापना की थी। इस साल विश्व एमएसएमई दिवस की ग्लोबल थीम “एमएसएमई: सामाजिक आवश्यकताओं का प्रथम उत्तरदाता (MSMEs: First responders to societal needs)” है।