किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, छात्रों के लिए ‘एकटू खेलों, एकटू पढ़ों’ नामक योजना शुरू की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , Chhatron Ke Liye ‘एकटू Khelon , एकटू पढ़ों’ Namak Yojana Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल बंद रहने के मद्देनजर त्रिपुरा सरकार ने छात्रों को मोबाइल फोन के जरिये पढ़ाने की एक विशेष पहल की है। जिसका नाम है ‘एक्टू खेलो, एक्टू पढ़ो’। राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “मार्च में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी और तभी से स्कूलों के दोबारा खुलने पर अनिश्चितता बरकरार है। इसलिए हमने कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए 25 जून से एक नई परियोजना शुरू की है- ‘एक्टू खेलो, एक्टू पढ़ो।’