प्रतिवर्ष दुनियाभर में ओलंपिक दिवस (Olympic Day) मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me Olympic Diwas (Olympic Day) Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 23 जून 2020 को दुनियाभर में ओलंपिक दिवस (Olympic Day) मनाया गया है। यह दिवस हर वर्ष 23 जून को ही मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की ओलंपिक डे का आयोजन पहली बार 23 जून 1948 को किया गया। पहली बार में ग्रीस, ग्रेट ब्रिटेन, पुर्तगाल, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, उरुग्वे, वेनेजुएला और बेल्जियम ने अपने-अपने देशों में ओलंपिक दिवस का आयोजन किया। तब आईओसी के अध्यक्ष सिगफ्रीड एडस्ट्रॉम थे। तब ओलंपिक दिवस का आयोजन बहुत छोटे पैमाने पर हुआ था, लेकिन अब ये बहुत बड़ा आयोजन बन चुका है।