अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) प्रतिवर्ष मनाया जाता है?

Antarrashtriya Yog Diwas (International Yoga Day) Prativarsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 21 जून 2020 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया है। हर वर्ष यह दिवस 21 जून को ही मनाया जाता है। योग से होने वाले फायदों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। ध्यान दे की संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा International Yoga Day 2020 की थीम - "Yoga For Health - Yoga From Home"। रखी गई है। इसका मतलब "सेहत के लिए योग - घर से योग" है। यह भी ध्यान दे की योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर साल उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाय जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है।