विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) प्रतिवर्ष मनाया जाता है?

Vishwa Sharnaarthi Diwas (World Refugee Day) Prativarsh Manaya Jata Hai ?


हर वर्ष दुनियाभर में 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है। विश्व शरणार्थी दिवस को प्रत्येक वर्ष एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है। साल 2019 को इसकी थीम “स्टेप विद रिफ्यूजी” रखी गई थी, वहीं 2020 को यह ‘‘एवरी एक्शन काउंट्स’’ ऑल लाइव्स मैटर, थीम पर मनाया गया है। पाठकों को बता दे की अफ्रीकी देशों की एकता को अभिव्यक्त करने के लिये 4 दिसंबर, 2000 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें ऑर्गनाइजेशन ऑफ अफ्रीकन यूनिटी (ओएयू) ‘अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी दिवस’ को अफ्रीकी शरणार्थी दिवस के साथ 20 जून को मनाने के लिये सहमत हुआ था, उसके बाद 2001 से प्रतिवर्ष दुनिया भर में 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जा रहा है।