हाल ही में, किसे राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है?

Haal Hee Me , Kise Rashtriya Lok Vitt Aivam Neeti Sansthan (NIPFP) Ka Naya ChairMain Niyukt Kiya Gaya Hai ?


हाल ही में, RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को National Institute of Public Finance and Policy का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है। उन्हें 4 साल के लिए NIPFP चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दे की उर्जित पटेल अगस्त 2016 में RBI के गवर्नर बने थे और अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही दिसंबर 2018 में पद छोड़ दिया था। उर्जित पटेल 22 जून से अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे। यह भी ध्यान दे की उर्जित पटेल की नियुक्ति विजय केलकर के स्थान पर हुई है। केलकर ने एक नवंबर, 2014 को संस्थान के चेयरमैन का पद संभाला था।