विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Vishwa रक्तदाता Diwas (World Blood Donor Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हर वर्ष 14 जून को “विश्व रक्तदान दिवस या विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है। वर्ल्ड ब्लड डोनर डे का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है। पाठकों को बता दे की विश्व रक्तदान दिवस पहली बार साल 2004 में मनाया गया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (World Health Organization) ने इसकी शुरुआत की थी। विश्व रक्त दाता दिवस 2020 की थीम है “सुरक्षि‍त रक्त, बचाए जीवन (Safe blood saves lives)”। इसी के साथ विश्व रक्त दाता दिवस 2020 पर और नारा यानी स्लोगन दिया गया है “रक्त दें और दुन‍िया को एक सेहतमंद जगह बनाएं (Give blood and make the world a healthier place) “।