हाल ही में, किस भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2020 जीता है?

Haal Hee Me , Kis Bharateey Mool Ke Vaigyanik ne Vishwa Khadya Puraskar 2020 Jeeta Hai ?


हाल ही में, 11 जून 2020 को मशहूर भारतवंशी अमेरिकी मृदा विज्ञानी रतन लाल को उनके शोध कार्य के लिए “विश्व खाद्य पुरस्कार 2020” दिए जाने की घोषणा की गई है। उन्हें 2,50,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.90 करोड़ रुपये) बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे। पाठकों को बता दे की यह पुरस्कार अमेरिकी संस्था व‌र्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1987 से दिया जा रहा है। रतनलाल ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (ओएसयू) में कार्बन प्रबंधन व सिक्वेस्ट्रेशन सेंटर के संस्थापक निदेशक हैं।