विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) हर वर्ष मनाया जाता है?

Vishwa Bal Shram Nishedh Diwas (World Day Against Child Labour) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, दुनियाभर में 12 जून 2020 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया गया है। यह दिवस हर वर्ष 12 जून को ही मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की इस दिन की शुरूआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है।