किस देश ने हाल ही में, कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है?

Kis Desh ne Haal Hee Me , Corona संक्रमितों Ke Ilaaj Hetu Plasma Ki Online Uplabdhata Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, बांग्लादेश सरकार ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है। पाठकों को बता दे की इस पहल का नाम “सहयोद्धा” है। इस पहल की शुरूआत करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जुनैद अहमद ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर इस्तेमाल कर रही है। बता दे की बांग्लादेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 71 हजार को पार कर गई है जबकि इससे अब तक 975 लोगों की मौत हुई है।