हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार कौन ‘मंगल मिशन’ लांच करने वाला पहला अरब देश बनेगा?

Haal Hee Me , Hui Ghoshna Ke Anusaar Kaun ‘Mangal Mission’ Launch Karne Wala Pehla Arab Desh Banega ?


हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार अरब देशों की दुनिया में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहला देश होगा जो मंगल ग्रह के लिए मिशन लॉन्च करेगा। अगले 40 दिनों में यूनाइटेड अरब अमीरात अपना मंगल मिशन लॉन्च कर देगा। यह मिशन अगले साल फरवरी तक मंगल ग्रह की कक्षा तक पहुंचेगा। बता दे की संयुक्त अरब अमीरात 15 जुलाई को अपना “होप मार्स मिशन” लॉन्च करेगा। इसकी तैयारी 2014 से चल रही थी। इस मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर ओमरान शराफ ने बताया कि हम चाहते हैं कि यूएई दुनिया के उन देशों में गिना जाए जो मंगल तक पहुंच चुके हैं।