हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार कहाँ पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म (1400 मीटर) बनेगा?

Haal Hee Me , Hui Ghoshna Ke Anusaar Kahan Par Duniya Ka Sabse Bada Platform (1400 Meter) Banega ?


कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। पाठकों को बता दे की फ़िलहाल भारत और दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन का है। हुबली दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जोन का मुख्यालय है। एसडब्ल्यूआर के प्रवक्ता ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर एक की लंबाई 550 मीटर बढ़ाकर 1400 मीटर की जाएगी। और यह प्लेटफॉर्म दस मीटर चौड़ा होगा। यह भी ध्यान दे की वर्तमान में दुनिया का सबसे लंबा 1366 मीटर का प्लेटफॉर्म गोरखपुर में है।