विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Vishwa Mahasagar Diwas (World Ocean Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 08 जून 2020 को विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) मनाया गया है। यह दिवस हर वर्ष 08 जून को ही मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की यह दिवस मुख्य रूप से लोगों के महासागरों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। महासागर हमारी पृथ्वी पर न सिर्फ जीवन का प्रतीक है बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी प्रमुख भूमिका अदा करता है। इस दिवस पर हर साल एक नई थीम का चुनाव किया जाता है। इस साल विश्व महासागर दिवस की थीम ‘Innovation for a sustainable ocean’ यानी कि एक स्थायी महासागर के लिए नवाचार है।